मदर्स डे जिसकी भारत सहित पूरी दुनिया में अलग अलग तरह से मनाया जाता है.भारत में मदर डे मई के दूसरे रविवार को मनाया जाता है. यह त्यौहार माताओं के लिए बहुत ही अहम त्यौहार होता है. और बैसे भी मदर डे का दिन सभी के लिए बहुत महत्वपूर्ण होता है.भारत का हर व्यक्ति इस दिन अपनी माँ के लिए कुछ अलग करना चाहता है, जिससे के माँ खुश हो जाये जैसे की लोग मदर डे के दिन अपनी माँ को कोई ऐसा गिफ्ट देना चाहते है जिससे की माँ को अच्छा लगे और उनके लिए ये खास हो जाये। परन्तु दोस्तों आज पहले के हिसाब से थोड़ा बदल गया है. आज के समय में इंटरनेट की इस बढ़ती दुनिया के अधिक Use होने की वजह से लोग अपनी माँ को ज्यादातर लोग मदर डे की बधाई Whatsapp,Facebook के जरिये देना पसंद करते है. और जो की बहुत ही अच्छा तरीका भी है. इसी को ध्यान में रखते हुए आज हमने अपने दोस्तों के लिए मदर डे पर अपनी माँ के लिए मदर डे की बधाई देने के लिए 2019 की Top Happy मदर डे whatsapp Wishes शायरी और फोटोज पोस्ट की है, जिसका इस्तेमाल आप अपनी माँ के लिए मदर डे के बधाई देने के लिए कर सकते है.
मदर डे क्यों मनाया जाता है जानने के लिए यहाँ पड़े –
जानिए मदर्स डे कब क्यों और कैसे मनाया जाता है
Mother day Wishes status
जब जब कागज पर लिखा मैंने माँ का अनमे””
कलम अदब से बोल हो गए चारो धाम
मैं सब कुछ भूल सकता हूँ, तुम्हे नहीं माँ
मुस्कुराने की वजह सिर्फ तुम हो””’
यूं ही नहीं गूंजती किल्कारीयां घर आँगन के हर कोने मे.
जान हथैली पर रखनी पड़ती है ‘माँ’ को ‘माँ’ होने मे
Happy_Mothers_day
वो मेरी माँ है त्रिलोक उस की मुठ्ठी में हैं
मरजाना भी कहती है तो मेरी उम्र बढ़ जाती है…
मेरी तक़दीर में एक भी गम ना होता,
अगर तक़दीर लिखने का हक़ मेरी माँ को होता
जब मैने कुदरत के बारे मे सोचा,
तो सिर्फ़ एक शख्स मे उनका रुप नज़र आया
वो हे “माँ..
इसे भी पड़े
Friendship Day कब क्यों और मनाया जाता
Mother day Heart Touching shayari
मंजिल दूर और सागर बहुत है.
छोटी सी ज़िंदगी की फकर बहुत है.
मार डालती ये दुनिया कब की हमे.
पर माँ की दुआओं में असर बहुत है.
हैप्पी मदर डे
माँ बाप की एक दुआ ज़िंदगी बना देती है.
मगर खुद रोती है और आपको हँसा देगी।
कभी भी भूलकर भी माँ न भूलना।
क्योकि एक छोटी सी बूँद पूरी दुनिया हिला देती है.
हैप्पी मदर डे
माँ बिना ज़िंदगी वीरान होती है.
तनहा सफर में हर राह सुनसान होती है.
ज़िंदगी में माँ का होना बहुत जरूरी है.
क्योकि माँ की दुआओं से ही हर मुश्किल आसान होती है.
Happy Mother day
“बहुत खूबसूरत लब्ज़
तेरे बिना मैं ये दुनिया छोड़ तो दूँ!
पर उसका दिल कैसे दुखा दूँ!
जो रोज़ दरवाजे पर खड़ी कहती है….
“बेटा घर जल्दी आ जाना”
सोया नहीं हूँ माँ सुला दो.
आ जाओ मुझे लोरी सुना दो.
अश्क मेरी आँखों में जम सा गया है.
कर के दिल पे जब्बर मुझे रुला तो दो.
देखो कितनी बे-तरीब हो गयी है जिंदगी।
बखरे हुए मेरे बाल बना दो माँ…..
मदर डे की हार्दिक शुभकामनाये
ये भी पड़े
जब हमे बोलना नहीं आता था,
तब हर बात समझ जाती थी माँ,
और जब आज हम बोलना सीख गए.
तो हम बोलते है-की छोड़ो माँ आप नहीं समझोगी।
फूल में जिस तरह खुसबू,अच्छी लगती है.
मुझको उस तरह अपनी माँ अच्छी लगती है.
भगवान् खुश और सलामत रखे मेरी माँ को.
सारी दुओं में मुझे ये दुआ सबसे अच्छी लगती है….
मेरी सारी गलतियों को वो माफ़ करती है..!
बहुत गुस्सा में होकर भी प्यार देती है..!
उसके होंठो पे हमेशा दुआ होती है..!
ऐसा करने वाली
सिर्फ ओर सिर्फ,हमारी माँ होती है.
हमारे कुछ गुनाहों की सज़ा भी साथ चलती है
हम अब तन्हा नहीं चलते दवा भी साथ चलती है
अभी ज़िन्दा है माँ मेरी मुझे कुछ भी नहीं होगा
मैं जब घर से निकलता हूँ दुआ भी साथ चलती है””
Happy Mothers Day
माँ के अंचल को ही मैला करते थे वो जनाब।
और आज दाल क्या गिरी माँ को आंखे दिखने लगे;;
माँ की ममता
ऊपर जिसका अंत नहीं उसे अस्मा कहते है,
और इस जहा में जिसके प्यार का अंत नहीं उसे माँ कहते है.
और आज उसी का दिन है हैप्पी मदर डे
दिन भर काम करने के बाद पापा पूछते है.कितना कमाया।
बीबी पूछती है कितना बचाया।
बच्चे पूछते है पापा क्या लाये।
लेकिन माँ पूछती है बेटा कुछ खाया।।।
i Love u Maa
माँ की ममता कौन भुलाये, कौन भुला सकता वो प्यार,
किस तरह बताऊँ कैसे जी रहे हम, तू तो बैठी परदेश में,
गले तुजे कैसे लगाऊ, लेकिन भेज रहा हूँ प्यार इस SMS में,
तेरा बेटा मेरी प्यारी माँ i लव u माँ.”’
आशा करता हूँ दोस्तों की आपको हमारी Happy mothers day whatsapp status & shayari in hindi पोस्ट अच्छी लगी होगी आपको हमारी ये पोस्ट कैइस लगी हमे कमेंट करके जरूर बताये और अगर ओके पास भी माँ से हुई कोई कविता या शायरी है तो आप हमे कमेंट के जरिये जरूर शेयर करे दोस्तों अगर आपको हमारी Happy mothers day whatsapp status & shayari in hindi पोस्ट पसंद आयी हो तो प्लीज इसे अपने दोस्तों और अपने परिवार बालो के साथ फेसबुक और व्हाट्सप्प पर जरूर शेयर करे
very nice article bro
Thank you for visiting our webiste