आज की पोस्ट में हमने आपके लिए प्यार में पागल दिल शायरी को शेयर किया जिसे आप प्यार को भुलाने के लिए या फिर उदास होने पर पड़ सकते है. और अपने चाहने बाले लोगो के साथ शेयर भी कर सकते है.
अक्सर देखा जाता है जब कोई दो प्यार करने बाले एक दूसरे से अलग अलग हो जाते है तो बहुत दुःख होता है. और जब भी किसी प्रेमी का दिल टूटता है तो वो थोड़ा पागल सा हो जाता है और इंटरनेट पर प्यार में पागल दिल शायरी सर्च करते है और अपने प्यार को भुलाने की कोशिश करते है. इसलिए मैंने आज की पोस्ट में आपके लिए प्यार में पागल दिल शायरी- Heart Touching love shayari In Hindi शायरी शेयर की है. आप इन्हे पढ़कर अपने दिल को तसल्ली दे सकते है.
प्यार में पागल दिल शायरी- Heart Touching love shayari In Hindi

आशिक पागल हो जाते है प्यार में बाकी कसर पूरी हो जाती है इंतजार में मगर दिलरुबा नहीं समझती गोलगप्पे खाती फिरती है बाजार में
रब किसी को किसी पर फ़िदा न करे करे तो क़यामत तक जुदा न करे ये माना की कोई मरता नहीं जुदाई में लेकिन कोई नहीं पता है तन्हाई में
मेरे प्यार में थी कभी पागल तू अब पागल तू मुझको कर रही ये कैसा इंतकाम है. तेरा जो पलकों को मेरे भिगो रही है
पानी से बदल बना रहा हूँ आज कल खुद को पागल बना रहा हूँ देखे थे जो ख्वाब मैंने वो तुमने जला दिए बची राख से आँखों का काजल बना रहा हूँ दुनिया समझती है की वो मुझे पागल बना रही है. मै खुद पागल बनके सबको पागल बना रहा हूँ
प्यार जब मिलता नहीं तो होता ही क्यों है अगर ख्वाब सच नहीं होते तो इंसान सोता क्यों है जब यही प्यार आँखों के सामने किसी और का हो जाये तो फिर ये पागल दिल इतना रोता क्यों है
तेरी जुदाई ने मुझे इश्क का मतलब समझा दिया तलब तो तेरी पहले भी थी पर दर्द के इस आलम ने तेरे दिल मे होने का यकीन दिला दिया
मुझको ऐसा दर्द मिला जिसकी दवा नहीं, फिर भी खुश हूँ मुझे उस से कोई गिला नहीं, और कितने आंसू बहाऊँ उस के लिए, जिसको खुदा ने मेरे नसीब में लिखा ही नहीं
हमें कोई ग़म नहीं था ग़म-ए-आशिक़ी से पहले, न थी दुश्मनी किसी से तेरी दोस्ती से पहले, है ये मेरी बदनसीबी तेरा क्या कुसूर इसमें, तेरे ग़म ने मार डाला मुझे ज़िन्दग़ी से पहले.
सजा न दे मुझे, बेकसूर हूँ मैं, थाम ले मुझको गमों से चूर हूँ मैं, तेरी दूरी ने कर दिया है पागल मुझे, और लोग कहते है कि मगरूर हूँ मैं
पागल नहीं थे हम जो तेरी हर बात मानते थे, बस तेरी ख़ुशी से ज्यादा कुछ अच्छा नहीं लगता था
ना दुआ काम आती है ना दवा काम आती है जो दिलवर की याद आती है दिलवर की एक झलक आराम लाती है । दिलवर के बिना जिन्दगी मौत बन जाती है
पानी से बदल बना रहा हूँ आज कल खुद को पागल बना रहा हूँ देखे थे जो ख्वाब मैंने वो तुमने जला दिए बची राख से आँखों का काजल बना रहा हूँ दुनिया समझती है की वो मुझे पागल बना रही है. मै खुद पागल बनके सबको पागल बना रहा हूँ
यू तो बहुत कम बोलती हूँ मै लेकिन जब सामने आप हो तो चुप रहा ही नहीं जाता जानते हो न सिर्फ आपके लिए ही इतनी पागल हूँ
खुद से पराया होता जा रहा हूँ पागल किसी का साया होता जा रहा है पागल कुछ करने की जद्दोजहत में जितना था उतना ही ज़ाया होता जा रहा है पागल
प्यार में कितना पागल है ना, ये दिल जिससे प्यार की उम्मीद लिये बेठा है। उसे अहसास तक नई है
कौन कहता है ये दिल पागल है पागलपन तो बस एक बहाना है एक बार मुस्कुरा कर तो देख लो ये पागल दिल तुम्हारा दीवाना है
ना इल्जाम दे तू मेरी मोहब्बत को बेवफाई का तुझे रास ना आई मेरी मोहब्बत यह सितम है खुदा की खुदाई का
ना दुआ काम आती है ना दवा काम आती है जो दिलवर की याद आती है दिलवर की एक झलक आराम लाती है । दिलवर के बिना जिन्दगी मौत बन जाती है
हम उनसे प्यार का इजहार करके हम अपनी नजरों में गुनाहगार बन बैठे है। वो हम से अपना दामन छुड़ाकर वो हमें अपने दिल से जुदा कर बैठे हैं
हम उदासियों में भी मुस्कराए जा रहे हैं। किसी से जुदा होकर जीना पड़ता है। हम अपने दिल को समझाए जा रहे हैं
ना दुआ काम आती है ना दवा काम आती है जो दिलवर की याद आती है दिलवर की एक झलक आराम लाती है । दिलवर के बिना जिन्दगी मौत बन जाती है
दोस्तों आपको हमारी आज की प्यार में पागल दिल शायरी- Heart Touching love shayari In Hindi पोस्ट कैसी लगी हमे कमेंट करके जरूर बताये अगर आपको हमारी आज की प्यार में पागल दिल शायरी- Heart Touching love shayari In Hindi पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को शेयर जरूर करे